रायपुर : राजधानी रायपुर के जय स्तम्भ चौक पर शाहीन बाग़ दिल्ली की तर्ज़ पर NRC-CAA का विरोध विगत कई दिनों से चल रहा है. रोज़ रात को शहर के विभिन्न समुदाय के लोग यहाँ पहुच कर NRC-CAA का विरोध कर रहें है. आज गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि यहाँ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोगो का ज़मावड़ा बड़ी संख्या में देखने को मिल रहा है.यह कार्यक्रम आल इंडिया कौमी एकता संगठन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.
महिलाये एवं बच्चे भी हैं शामिल
NRC-CAA का विरोध करने ठण्ड में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए है. महिलाओ ने भी कार्यक्रम में बराबरी का हिस्सा लिया है.
अन्य शहरों से भी आये लोग
आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रायपुर के आलावा और भी बड़े शहरों के लोग हिस्सा लेने पहुंचे है.
चाय का ख़ास इंतज़ाम
ठंडी की वज़ह से आयोजन में हिस्सा लेने आये लोगो को चाय उपलब्ध करवाई जा रही है. चाय आयोजन समिति की तरफ से नहीं बल्कि इस आन्दोलन के समर्थको द्वारा पिलाई जा रही है.