इंदौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने के मामले में जेल में बंद कालीचरण की अब रिहाई की मांग उठने लगी है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरकर रिहाई की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपे हैं।
बता दें कि रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के खिलाफ कई अपशब्द कहे। विरोध में कांग्रेस नेताओं ने टीकरापारा थाना में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कालीचरण को हिरासत में लिया है। वहीं अब इंदौर में संत की रिहाई की मांग उठ रही है।
कालीचरण के समर्थन में बी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर एकजुट हुए हैं। वहीं रिहाई की मांग को लेकर चौराहे पर हनुमान चालिसा का पाठ कर रहे हैं। मालूम होगा कि रायपुर पुलिस ने खरगोन से कालीचरण की गिरफ्तारी की है।