अंबिकापुर: अब जिले में कोरोना संक्रमितों को इलाज का शुल्क नहीं देना होगा, यह सारा खर्च आयुष्मान योजना से वहन किया जा सकेगा। कलेक्टर संजीव झा ने इस बाबत कुछ ही देर पहले आदेश जारी किया है।
अपने आदेश में कहा है कि- हमने निजी हो या सरकारी सभी जगहों पर कोरोना उपचार के लिए होने वाले किसी भी किस्म के व्यय को मरीज और उसके परिजनों के लिए निःशुल्क करने की क़वायद की है। यह भुगतान आयुष्मान से वहन किया जाएगा, भले मरीज जीवन रक्षक मशीनों पर हो या केवल भर्ती हुआ हो, वो खर्च मरीज को नहीं करना होगा।
आपको बता दें कि इस योजना को क्रियान्वित करने वाला सरगुजा प्रदेश का पहला जिला बन गया है।