सोहेल रजा
जगदलपुर। शहर में अब मेडिकल स्टोर से सर्दी-खासीं की दवाइयां अब बिना पर्ची के नहीं दी जाएंगी। प्रशासन ने यह फरमान बुधवार को सभी दवा दुकानदारों के साथ हुए बैठक में सुनाया। प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि कोई सर्दी-खांसी की दवा खरीदने स्टोर पहुंचता है तो उसकी पूरी जानकारी रखे ताकि कोरोना से बचाव में मदद मिल सके।
गौरतलब है कि बुधवार को बस्तर बउव के द्वारा दवा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन से औषधि निरीक्षक सौरभ जैन एवं विनय ठाकुर उपस्थित थे। जिसमें दवा व्यवसायियों को कहा गया कि सर्दी-खांसी की दवाइयां बिना पर्ची के ना दिया जाए और जो व्यक्ति सर्दी खांसी की दवाई ले जाता है उसका पूरा डिटेल अपने पास लिख कर रखें। ताकि अगर कोई पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसकी ट्रेसिंग में आसानी हो।
अपर कलेक्टर ने यह भी कहा है कि आप सभी अपने दुकानों में कोरोना वायरस के लक्ष्ण और उससे संबंधी जानकारियां चस्पा करें और लोगों को कोरोना वायरस के बारे में बता कर जागरूक करें जैसे मास्क पहनना अनिवार्य है, सोशल डिस्टेंसिंग आदि।