NIRF Ranking 2020 जारी; छत्तीसगढ़ के रविवि सहित एक भी विश्वविद्यालय टॉप 100 में नहीं

रायपुर : भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की NIRF Ranking 2020 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई हैं। जारी रैंकिंग के ओवर ऑल कैटेगरी में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत छत्तीसगढ़ का कोई भी संस्थान टॉप 100 में जगह नहीं बना सका हैं।

हैरत की बात यह है कि छत्तीसगढ़ का एक भी कॉलेज टॉप 200 में भी नहीं है। तो वही राजधानी रायपुर स्थित रविवि की रैंक में पिछली बार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

वही इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कैटेगरी में क्रमश: एनआईटी रायपुर और आईआईएम रायपुर ने जगह बनाई है। वही फॉर्मेसी कैटेगरी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने जगह बनाई है। केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गौरतलब हैं की NIRF Ranking में देश के टॉप थ्री में शीर्ष स्थान पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बेंगलुरु हैं। तो वही दूसरे स्थान पर दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) रहा हैं। साथ ही तीसरे नंबर पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी रहा हैं।

ये भी पढ़ें :-  कांकेर में भालू का ताबड़तोड़ हमला ; बाप-बेटे की मौत, दो अन्य गंभीर…
खबर को शेयर करें