नई दिल्ली: बिग-बाॅस के घर में सदस्यों का एक-दूसरे का काम ना करना, एक आम सी बात है। इस वीकेंड के वाॅर में दिखाया जाएगा कि एजाज खान, सलमान से निक्क तंबोली की शिकायत करेंगे। जिसके बाद निक्की जिद पर अड़ जाती है और सलमान घर के अंदर जाते हैं।
वीकेंड के वाॅर में एजाज ने सलमान को बताया कि निक्की ने राखी सावंत का बेड बनाने से मना कर दिया। इस बात निक्की कहती हैं कि वह राखी का बेड नहीं बनाना चाहती। इस बात को सुनकर बिग-बाॅस हाउस में जाते हैं और घर के लोगों के लाख मना करने के बावजूद राखी का बेड साफ करते हैं और अरेंज करते हैं। सलमान कहते हैं कि कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता।
आपको बता दें कि पिछले सीजन में भी सलमान बिग-बाॅस हाउस गए थे और उन्होंने झूठे बर्तन साफ करने के अलावा वाॅशरूम की भी सफाई की थी। दूसरी ओर विकास गुप्ता और जैस्मिन भसीन के घरवालों को उनसे मिलाया जाएगा। विकास के पर्सनल मामलों में उन्हें टारगेट करने पर रश्मि देसाई घरवालों पर भड़केंगी। वहीं जैस्मिन के पिता उन्हें अपने लिए खेलने की सलाह देंगे, जिसके बाद जैस्मिन और अली के बीच अनबन होती दिखेगी।