NIA को भीमा मंडावी की मौत के मामले में जांच की अनुमति नहीं; विपक्ष नाराज… किया वॉक आउट

रायपुर:

दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में मौत को लेकर NIA को जांच की अनुमति नहीं दिए जाने पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया. इसके साथ ही सदन की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भीमा मंडावी की नक्सली हमले में हुई हत्या पर पारित स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. चर्चा में सरकार की तरह से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पक्ष रखा. वहीं दूसरी ओर विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह सहित अन्य विधायकों ने अपनी बात रखी.

घंटों तक चली चर्चा में भाजपा विधायकों ने भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत को षड़यंत्र बताते हुए इसकी जांच के लिए राज्य सरकार से NIA को जांच में सहयोग किए जाने की बात कही, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

खबर को शेयर करें