रायपुर: महासमुंद विधायक और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा नव पदस्थ एडिशनल एसपी लखन पाटले की भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
विनोद चंद्राकर ने अपने कोरोना पाॅजीटिव होने की खबर सोशल मीडिया में साझा करते हुए लिखा- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
एडिशनल एसपी लखन पाटले ने भी कोरोना टेस्ट कराया है। टेस्ट कराने के पहले ही वह होम आइसोलेट हो गए थे।