RAIPUR | शिक्षा विभाग की नई पहल, छात्रों को फैल होने के बाद परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज से पहली से 8वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा स्तर को बेहतर करने पर काम कर रही है। ताकि छात्रों को बेहतर से बेहतर सुविधा और शिक्षा मिल सके। वही इस दिशा में अब शिक्षा विभाग की नई पहल शुरू की है।

जिसके तहत अब छात्रों को फैल होने के बाद परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। नई शिक्षा निति के तहत छात्र फेल हुए, तो परिजनों को किया जाएगा फोन। इसके साथ ही फेल होने वाले छात्रों की फिर ली जाएगी परीक्षा। यह परीक्षा उस दिन या दूसरे दिन बुला कर ली जाएगी परीक्षा। छात्रों की शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने यह नई पहल शुरू की है।

खबर को शेयर करें