BOLLYWOOD | नेहा और रोहनप्रीत की शादी की पहली सालगिरह, नेहा ने रोमांटिक अंदाज में किया पति को किस, देखें वीडियो

मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी देश भर में काफी पंसद की जाती है। सोशल मीडिया में दोनों की तगड़ी फैन फालोइंग है। दोनों अपने सिंगिंग की जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देते रहते है। हाल ही दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस कपल ने बीते साल शादी रचाई थी। वहीं 24 अक्टूबर को इस कपल की शादी को पूरा एक साल होने वाला है। ऐसे में इस कपल ने अपने प्री सेलिब्रेशन की शुरुआत कर दी है। एनिवर्सरी से चार दिन पहले नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ एक प्यारा सा वीड‍ियो शेयर किया है। इस वीड‍ियो में दोनों केक कटते और किस करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमारी पहली एन‍िवर्सरी को बस पांच दिन बाकी हैं।।।थैंक्यू रोहनप्रीत तुम मुझे पूरा करते हो।’ दोनों ने अपनी पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी को 25वीं सालगिरह बताई है। इसके पीछे नेहा ने वजह बताई, ‘P।S हम इसे 25वां साल इसल‍िए कह रहे हैं क्योंकि हम Law of Attraction पर यकीन करते हैं, और मेरे #NeHearts और शुभच‍िंतकों को प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’.

https://www.instagram.com/p/CVNRAzxgA6K/
खबर को शेयर करें