SUKMA | मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने की किसान की हत्या, टंगिया मारने के बाद सड़क पर फेंकी लाश

सुकमा: नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में किसान की हत्या कर दी। उन्होंने किसान को मारने के बाद उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया। ग्रामीनों ने जब सुबह लाश देखी तो परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस हत्या की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोंटा के एलाडमडुगु में रहने वाले कर्तम हूंगा (35) की लाश गुरुवार को सड़क किनारे मिली। ग्रामीणों ने खेत जुताई के दौरान शव को देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन शव लेकर सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

कर्तम की पत्नी ने पुलिस को बताया देर रात उसे कुछ लोग बुलाने आए थे। उन्होंने कहा कि बात करने के बाद उसे छोड़ देंगे और फिर अपने साथ ले गए। कर्तम की हत्या टंगिया से हुई है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में उसे मारा है। थाना प्रभारी कोंटा शिवानंद ने घटना की पुष्टि की है।

खबर को शेयर करें