दंतेवाड़ा: 15 नक्सलियों ने अपना नक्सली जीवन छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया, यही नहीं अपनी प्रेमिका का हाथ थामकर शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव बाराती बने और नाचते-गाते बारात लेकर पहुंचे, वहीं अधिकारियों ने भी घराती बन स्वागत किया और कन्याओं का कन्यादान किया।
कराली हैलीपेड में चारों तरफ खुशी ही नजर आ रही थी। जिन नक्सलियों ने केवल गुमनामी के अंधेरे और अपराध के साए में जीवन जीने को मजबूर हो गए थे। वे सभी अब एक सामान्य जन-जीवन जी सकेंगे। वे नक्सलियांे के साथ रहते हुए शादी भी नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने अपने प्यार के खातिर नक्सल विचारधारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
इन जोड़ों ने की शादी
सोमडू उर्फ नवीन वेट्टी संग जोगी माड़वी, चांदूराम सेठिया संग सोनमती, वासू उर्फ कोसा कोवासी संग सुको मंडावी, अजय कुमार मंडावी संग सरिता कश्यप, दुलगो मंडावी संग कुमली कश्यप, रतन मंडावी संग जानकी कश्यप, गुड्डू मरकाम संग भूमे कोडोपी, हिड़मा कुंजामी संग कमली मिडियामी, लखमू हेमला संग मुन्नी वेको, रमेश सोरी संग सरिता कुंजाम, बुधराम कोवासी संग रैमती बारसे, कमलेश उर्फ मोटू संग दशमी मंडावी, दिनेश उर्फ मनीराम अलामी संग रोशनी कश्यप पूर्व में समर्पित नक्सली पुलिस लाइन में शादी करवाया गया।