DANTEWADA | नक्सलियों ने आम रास्तों पर भी जताया अपना हक, चेतावनी भरे बैनर लगाकर लोगों को डराने की कोशिश

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने अब बैनर लगाकर आम रास्तों पर लोगों को न चलने देने की चेतावनी देनी शुरू कर दी है। जिले के पुसनार थाना क्षेत्र के मालेवाही पर बीच सड़क पर नक्सलियों ने बैनर टांगकर उस रास्ते से आवागमन न करने की चेतावनी दे दी है।

माओवादियों ने लिखा है कि पल्ली, बारसूर रोड में कोई भी व्यापारी या दुकानदार अपनी निजी गाड़ी चलाना बंद करेा। इस मार्ग का काम अभी चल रहा है और दंतेवाड़ा से राजनांदगांव की दूरी को कम करने के लिए यह रास्ता बनाया जा रहा है। इस बात का नक्सली विरोध कर रहे हैं। बस्तर में सड़कों के माध्यम से अन्य शहरों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। पर नक्सली अपने वर्चस्व वाले सड़कों के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।

यही कारण है कि वे बस्तर से राजनांदगांव जोड़ने वाली सड़क को लेकर भी चेतावनी दे रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नक्सली अपना अधिकाक्षेत्र खोने के डर से ऐसी धमकियां दे रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर को जब्त कर लिया। पर नक्सलियों द्वारा ऐसे बैनर लगाने से दहशत का माहौल है।

खबर को शेयर करें