SUKMA | नक्सलियों ने पहले की रेकी, मेला देखने गए कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी, इलाके में दहशत का माहौल

सुकमा: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हमले अलग-अलग जिलों में लगातार थमने का नाम नहीं ले रहे। खासकर मेला मंडई में नक्सली अपने टारगेट को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। दरअसल सुकमा जिले के कुकानार थानाक्षेत्र अंतर्गत बोदारास गांव में एक कॉन्स्टेबल की नक्सलियों ने देर रात निर्मम हत्या कर दी। कॉन्स्टेबल की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा पुलिस लाइन में पदस्थ कॉन्स्टेबल लखेश्वर नाग अपने गृहग्राम बोदारास में लगे वार्षिक मेला उत्सव देखने गया था। जहां मेला देखने के साथ ही वह अपने घर पर रुक गया लेकिन शनिवार की देर रात नक्सलियों ने कॉन्स्टेबल लखेश्वर बघेल को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। 

दिनभर की रेकी!
घटना की खबर लगते ही एसडीओपी व कुकानार थाना प्रभारी मनीष मिश्रा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विवेचना में जुट गए। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे नक्सलियों की स्माल ऐक्शन टीम का हाथ है। जानकारी के मुताबिक, इस टीम ने मेले में मौजूद रहकर दिनभर रेकी करने के बाद कॉन्स्टेबल पर देररात हमला बोल दिया।

खबर को शेयर करें