राजनांदगांव: नक्सलियों ने दो गांवों में उत्पात मचाते हुए महिला सरपंच के ससुर और एक गांव की महिला सरपंच के पति की हत कर दी। दोनों को गला रेतकर मारने के बाद शव को घर के पास ही फेंक कर चले गए। दोनों वारदात मानपुर थानाक्षेत्र की हैं। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने चुनाव का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोका थाना क्षेत्र के काम खेड़ा गांव में सोमवार की रात हथियारबंद नक्सली महिला सरपंच के घर में घुसे और उनके ससुर इंदल शाह मंडावी को उठाकर ले गए और गला रेतकर मार डाला। ऐसा बताया जा रहा है कि वह महिला सरपंच के पति को मारने आए थे पर सरपंच का पति पहले ही अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया था। महिला के चुनाव लड़ने पर ससुर को जिम्मेदार ठहराते हुए कुल्हाड़ी से उसे मार डाला।
उसके बाद वह सभी मोरारपानी गांव पहुंचे और उप सरपंच के पति धनसाय घावड़े को मार दिया और लाश फेंक गए। सरपंच के पति का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से अपने प्रत्याशी उतारे थे और उनके विरोध में किसी को भी लड़ने से मना कर दिया था। बावजूद इसके विरोध में महिलाएं खड़ी हुई और जीत गई। यह हत्याएं उसी रंजिश का बदला हैं।