NARAYANPUR | जवानों पर नक्सलियों ने बोला हमला, बाल-बाल बचे विधायक, एक जवान हुआ शहीद

नारायणपुर: आमादई और शिव मंदिर के बीच मुख्य मार्ग में आज नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हमला हुआ था कुछ ही मिनटों पहले नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का काफिला वहां से गुजरा था। ऐसी भी संभावना जतायी जा रही है की नक्सली विधायक को भी निशाना बनाने की फिराक में थे।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दुर्ग कोंदल इलाके की है। आईटीबीपी जवानों के लिए आरओपी लगाई गयी थी। नक्सलियों ने इस दौरान हमला कर दिया। विधायक भी इस दौरान दौरे पर ओरछा जा रहे थे। मेन रोड पर ही यह हमला किया गया था। शहीद जवान का नाम शिवकुमार मीणा बताया जा रहा है। शिवकुमार मीणा आईटीबीपी 45 बटालियन का जवान है।

खबर को शेयर करें