सुकमा: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है। इस बाबत प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने कहा कि पुलिस अपने मध्यवर्ती भेजे तो हम दिखा देंगे कि हमला कहां हुआ है। नक्सलियों ने दावा किया है कि उन्होंने पुलिस के ड्रोन को गिरा दिया है।
नक्सलियों ने कहा है कि पुलिस ने 12 बम गिराए हैं जिसके साथ कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। इस संबंध में नक्सलियों ने ऑडिओ टेप भी जारी किया है। प्रवक्ता की ओर से जारी प्रेस नोट में बीजापुर के पामेड़ इलाके में आसमान से बमबारी करने का आरोप लगाया है।
बम और मलबों की तस्वीर जारी करते हुए नक्सलियों ने कह कि पीएलजीए द्वारा जगह बदलने से बड़ा खतरा टल गया। 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से बमबारी का आरोप लगाया है। आईजी पी सुंदरराज ने नक्सलियों के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।