रायपुर: बस्तर के म्यु थाई बॉक्सिंग के नेशनल चेम्पियन युवराज सिंह का एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट एंड नव्या सर्जना प्रेजेंट एहसास द सेकंड इनिंग के द्वारा इस्कॉन ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ कैलाश, न्यू दिल्ली 65 में एहसास एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीति आयोग के डिप्टी एडवाईजर मनोज उपाध्याय, स्टेट जज ऑफ विजय नगर विशाखापटनम अन्नपूर्णा सत्यपति, सोशल एक्टिवेट अमेरिका मिस्टर क्रिस्टोफर, असिस्टेंट डायरेक्टर दूरदर्शन ऑल ऑफ इंडिया ओ पी राजपुरोहित, वॉलीवुड एवं वेव सीरीज एक्टर अमित अंतिल ,मिस एशिया एसेफिक एवं एक्टर चौताली जावेरी, चाईल्ड एक्टर एवं मॉडल वन्या सिंह जी टीवी कटेंट राईटर नीलिमा ठाकुर उपस्तिथ थे।
युवराज को यहाँ तक पहुचाने वाले म्यु थाई बॉक्सिंग फैडरेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लखन साहू, म्यु थाई बॉक्सिंग फैडरेशन के सचिव अनीस मेमन, कमलेश देवांगन सर, युवराज के म्यु थाई कोच अब्दुल मोईन सर, पीटर सर मकसूदां मेम , भुनेश्वर सर, कंचन मेम रंजीत भैया है ।