नारायणपुर: कोरोना का कहर अब नारायणपुर शहर पर भी जमकर बरस रहा है. आज यहाँ से 22 केस सामने आये हैं. जानकारी के मुताबिक आज रैपिड एंटीजेन किट द्वारा 58 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर जांच की गई थी जिसमे से 22 आक्रमित निकले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है जो की पुरे बस्तर में सबसे ज्यादा है.