NARAYANPUR । क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रसार बड़ी तेजी से फैल रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार चल रहा था। मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। इस बात की जानकारी कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें फरार मजदूर का नाम भी शामिल है। मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। और आसपास के एरिया को सील करने की तैयारी कर रही है। बड़ी मशक्कत के बाद फरार मजदूर को जिला प्रशासन ने पकड़ लिया है। और तीनों मरीज को एम्स भेजने की तैयारी में जुट गई है।

खबर को शेयर करें