नारायणपुर : पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त है वहीँ छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी कायराना करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
नक्सलियों ने आज फिर पुलिस पार्टी को निशाना बनाया. पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने रिमोट कंट्रोल से आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है. एसपी मोहित गर्ग ने इसकी पुष्टि की.
यह घटना नारायणपुर की है, जहां ओरछा और धनोरा के बीच नक्सलियों ने रिमोट कंट्रोल से आईईडी ब्लास्ट किया. इस घटना में घायल जवान का नाम राहुल चेलक बलौदाबाजार निवासी है. बताया जा रहा है कि जवान के चेहरे में चोट लगी है. वह सीएएफ 16 वीं बटालियन डी कंपनी में तैनात है. ओरछा थाना से पांच किमी दूर दोपहर तीन बजे यह घटना हुई.
घायल जवान का छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में इलाज के बाद जिला मुख्यालय लाया गया है, जहां से हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है.