RAIPUR | सांसद सुनील सोनी ने लगाया बूस्टर डोज, लोगों से कहा- सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने भी वैक्सीन की तीसरी डोज लेकर आम जनता को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वे भी वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई है, ताकि आने वाले समय वे कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचा पाने में सफल हो। उन्होंने निर्भीकता के साथ लड़ाई लड़ी है।

सोनी ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के दौरान काफी इमानदारी से काम किया है, जिसकी वजह से देश में कोरोना काबू हो पाया। तीसरी लहर में भी इनकी सेवाओं की आवश्यकता है। इसलिए प्रधानमंत्री के निर्देशों पर फ्रंटलाइन वर्कस को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाई जा रही है।

सांसद होने के नाते मैंने भी वैक्सीन लगवाई, दो डोज लगवाए हुए 9 महीना से ज्यादा का समय हो गया। इसलिए तीसरा डोज लगवा रहा हूं, सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए। वैक्सीन की वजह से तीसरी लहर के दौरान मृत्यु दर में कमी देखी गई है।

ये भी पढ़ें :-  सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग से पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा - जानिए मामला | VIDEO
खबर को शेयर करें