MP NEWS | किरायादारों पर नहीं बरती जाएगी सख्ती, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

भोपाल: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में शाम 5 बजे से मैराथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं। सभी संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी के साथ हुई वन टू वन चर्चा कर प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था,पलायन की जानकारी, सुरक्षा व्यवस्था, जिले की आवश्यकताएं, सुझाव पर चर्चा की गई। बाहर से आने वाले व्यक्तियों के रहने और खाने के इंतजाम के निर्देश दिए हैं। सीएम आगे बयान दिया है कि किराये में रहने वाले किरायादारों पर सख्ती न बरती जाए। साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की बात कही है।

खबर को शेयर करें