भोपाल: CAA के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के एक नेता को थप्पड़ मारने वाली राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले जो कुछ फैसले लिये, उसमें निवेदिता को हटाया जाना भी शामिल है।
बीते दिन यानि मंगलवार 24 मार्च, 2020 को सीएम शिवराज सिंह ने निगम आयोग के सभी राजनीतिक मनोनयन निरस्त कर दिए हैं। राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा को भी हटा दिया है।
सीएम शिवराज ने रीवा नगर निगम के कमिश्नर सभाजीत यादव को भी हटा दिया है। निधि निवेदिता की जगह नीरज कुमार सिंह को राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया है, जबकि सभाजीत की जगह अब अर्पित वर्मा रीवा नगर निगम कमिश्नर होंगे। निधि निवेदिता वही अधिकारी हैं, जिन्होंने जनवरी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता को थप्पड़ मारा था।