भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को लेकर आये दिन कुछ न कुछ बवाल हो रहे है. कभी कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर तो कभी बागी विधायको के वापस न आने और सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर आये दिन मध्यप्रदेश सरकार लगातार सुर्ख़ियों बना हुआ है. इसी बीच कमलनाथ ने कहा है कि दिग्विजय सिंह और उनके साथी , बागी विधायिको को मनाने गये है और “अगर जरुरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरु जाऊंगा”.
सिंधिया गुट के बागी 22 विधायक कांग्रेस में वापस लौटने के मूड में नजर नही आ रहे है और लगातार विडियो जारी कर कमलनाथ सरकार की आलोचना करते जा रहे है. साथ उन विधायको ने कर्नाटक के डीजी को पत्र भेजा है और उस पत्र में उन्होंने कहा है – किसी भी कांग्रेसी नेता सदस्य को उनसे मिलने की अनुमति न दी जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके जीवन और सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि बागी विधायक वापस आने के मूड में नहीं है. साथ ही बागी विधायको ने इन सब के लिए दिग्विय सिंह को दोषी बताया है. बागी विधायको के बारे में कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह और उनके साथियों बागी विधायिको को मनाने गये है और “अगर जरुरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरु जाऊंगा” उधर बेंगलुरु पहुचे दिग्विजय सिंह और उनके साथियों को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिस पर कमलनाथ सरकार ने उचित कदम उठाने की बात कही है .