सूरजपुर: ये तो गजब ही हो गया। अपने प्रेमी के साथ सात बच्चों की भाग गई। विधवा महिला के बच्चों को उनकी मां के भागने का गम नहीं है बल्कि दुख इस बात का है कि मां उनके द्वारा कमाए गए साढ़े तीन लाख रुपए लेकर भाग गयी। मामला मोहरसोप का है।
45 वर्षीय महिला के 21 वर्षीय बड़े बेटे ने थाने में मामले को दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि महिला बालिग है और जो रकम निकाली है वह अपने ही खाते से निकाली है, इसलिए कार्रवाई कैसे की जा सकती है। मजे की बात यह है कि महिला जिस प्रेमी के साथ भागी है वह भी विवाहित है। प्रेमी के भी दो बच्चे हैं।
महिला अपने प्रेमी संग बीते 30 जून को ग़ायब हो गई। बच्चों का दावा है कि मां जो रकम लेकर भागी है, वह उनकी कमाई हुई रकम है।