Raipur | मोहन मरकाम ने शिक्षामंत्री से पूछा- दो अलग सवाल में दो अलग जानकारी है, आखिर किसे सही माने, जाने क्या था मामला

रायपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज मोहन मरकाम के कड़े तेवर से सत्ता पक्ष को परेशानी हुई। दरअसल उन्होंने तारांकित प्रश्न पूछा था जिसके दो पृथक जवाब दिए गए थे। उन्होंने मंडल संयोजक से जुड़ा हुआ प्रश्न पूछा था, जिसका जवाब सही ढंग से मिलने पर उन्होंने शिक्षामंत्री से जवाब-तलब किया।

दरअसल विधायक मोहन मरकाम ने पूछा था- मंडल संयोजक पर विभागीय भर्ती हेतु चयन के लिए क्या नियम निर्देश प्रचलन में थे, उक्त अवधि में क्या भर्ती प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किया गया। परंतु इस प्रश्न के दो जवाब ने विरोधाभास ला दिया है। एक जवाब में कहा गया है कि कोई संसोधन नहीं है जबकि दूसरे जवाब में कहा गया है कि संशोधन है। उन्होंने डाॅ प्रेमसाय सिंह ने कहा- माननीय मंत्री महोदय केवल यह स्पष्ट कर दें कि किस जवाब को सही मानना है।

खबर को शेयर करें