जगदलपुर: नया कृषि कानून बंधुआ मजदूर बनाने के लिए बनाया है। इसका फायदा उद्योगपतियों को मिलेगा, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को मोदी सरकार से बचाने के लिए मंडी संशोधन कानून लागू किया है। यह बातें रविवार को करनपुर के बीज वितरण कार्यक्रम में विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस अभियान को किसी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा। इस दौरान जैन ने नगरनार डी मर्जर कानून के विरोध में करनपुर के लोगों से एकजुटता से प्रदर्शन करने की अपील की। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने करनपुर, रामपाल व भालुगुड़ा, कुम्हराबंड़ के 73 किसानों के 78 हेक्टेयर भूमि पर चना, उड़द, मटर ब मसूर के उत्पादन के लिए 220 विवंटल उन्नत बीज बांटे।