अंबिकापुर: कोरोना की पहली लहर में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वह घर में उम्मीदों का दिया जलाएं और देश ने भी उनकी बात मानकर अपने घर और गली को दियों से रौशन कर दिया था। ऐसा ही कुछ काम बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंह देव कर रही हैं। वे हर दिन कोविड अस्पताल के बाहर दिया जलाती हैं। उनका कहना है कि ये उम्मीद का दिया है, जिससे कोरोना की जंग लड़ रहे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की आशा की उम्मीद जलती रहे, वे उनके लिए प्रार्थना भी करती हैं।
संसदीय सचिप रोज बिना नागा किए कोविड अस्पताल के बाहर आकर दिया जलाकर मरीजों के परिवारों की उम्मीद की किरणें जागृत करती हैं। उन्होंने बताया कि ये काम रामनवमी से शुरू किया है। हम सिर्फ उनके लिए दुआ कर सकते हैं और इसी कामना के साथ मैं रोज कंचनपुर के कोविड अस्पताल में दिया जलाकर प्रार्थना करती हूं।
उनके दिया जलाती हुई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। अंबिका सिंह देव कांग्रेस विधायक हैं, उन्होंने कहा कि दिया जलाने से कोरोना वॉरियर्स को आत्मबल मिलता है।