जशपुर: छात्रा की हत्या कर शव को मक्के के खेत में दफनाने का मामला सामने आ रहा है। छात्रा अपने घर से दो दिनों से लापता थी। ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने छात्रा की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बगीचा के कुटमा गांव में रहने वाले राजन और रवि मक्के के खेत में गए हुए थे। वहां उन्हें खेत के बीच में एक जगह देखी, जहां मक्के को उपर से लगाया गया था। जिसके नीचे साफतौर पर गड्ढा दिख रहा था। दोनों घर लौटे और पिता को इस बात की जानकारी दी। शाम को उनके पिता ग्रामीणों के साथ खेत पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। देर शाम खुदाई करने पर उसमें से एक किशोरी का शव निकला। जिसकी पहचान गांव की ही रेशमी भगत पुत्री नईहर साय के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि रेशमी कुटमा की ही रहने वाली थी। वह 16 अगस्त की दोपहर से घर से लापता थी। परिजन उसे हर जगह तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके 24 घंटे बाद खेत में उसका दबा हुए शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।