बलरामपुर: दुष्कर्म की शर्मसार कर देने वाली घटना बलरामपुर से सामने आ रही है। 5 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी खुद नाबालिग है। 3 दिन बाद दुष्कर्म का पता चला है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने जब इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो समाज के डर के कारण उन्होंने किसी को भी कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन जब बच्ची की तबियत खराब हुई तो परिजनों ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करने का मन बनाया और तीसरे दिन जाकर यह रिपोर्ट दर्ज हुई।
वाड्रफनगर पुलिस चैकी में एफआईआर दर्ज होते ही वहां के रहवासियों का गुस्सा उफान पर आ गया। लोगों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।