रायपुर: नवा रायपुर में नाबालिग के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गयी तो वहशियों ने उसे नहीं छोड़ा, बल्कि उसे दुबारा बुलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला राखी थाना क्षेत्र का है। 16 वर्षीय नाबालिग मरौदा में एक कारोबारी के घर में काम करती थी। तीनों आरोपी उस कारोबारी के घर आते-जाते रहते थे। इस दौरान पीड़िता और आरोपियों की जान-पहचान बढ़ी। तीनों ने पीड़िता का विश्वास जीत लिया। आरोपियों ने पीड़िता को नवा रायपुर में काम दिलाने की बात कही और उसे अपने साथ कार मंे लेकर आए। कार में ही बारी-बारी से आरोपियों ने पीड़िता के साथ रेप किया। जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तब इस मामले का खुलासा हुआ।
परिजनों ने जब आरोपियों के घर जाकर इस बात की शिकायत की तो आरोपियों ने दबाव में आकर शादी करने की बात कही। उन्होंने पीड़िता को 500 रूपये दिए और धमतरी बुलाया। फिर उसे दुबारा कार में लेकर नवा रायपुर आए और दुबारा सामूहिक दुष्कर्म किया।