Bihar Election | कभी भी पलट सकती है बाजी, अब तक केवल 20 प्रतिशत वोट ही गिने गए, 43 सीटों पर एक हजार से कम वोटों का अंतर

पटना: बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना अभी भी जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 70 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है। 

अब 92 लाख वोट गिने जा चुके
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने कहा, श्करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए हैं। पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए हैं। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।

एनडीए गठबंधन 126 सीटों पर आगे है
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एआईएमआईएम-तीन, बसपा-दो, भाजपा-72, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)- दो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन)-14, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)-एक, निर्दलीय-चार, कांग्रेस-22, जनता दल यूनाइडेट-48, लोक जनशक्ति पार्टी-एक, राष्ट्रीय जनता दल-66, विकासशील इंसान पार्टी-5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अबतक एनडीए गठबंधन- 126 और महागठबंधन- 107 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

43 सीटों पर एक हजार वोटों का अंतर
43 सीटों पर एक हजार से कम वोटों का अंतर हैं। इनमें नीतीश- 20, तेजस्वी- 17, चिराग पासवान- 2 और अन्य की- 4 सीट हैं।

खबर को शेयर करें