राजनांदगांव: प्रेमी जोड़े ने पंखे से लटकर एक लाॅज में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला व पुरूष दोनों ही विवाहित थे। महिला के दो बेटे और पुरूष का एक बेटा था। डोंगरगढ़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के पहुना लाॅज में दोपहर 12 बजे कमरा नंबर 5 में जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। लाॅज में रूकने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर काॅल किया गया लेकिन फोन नहीं रिसीव किया गया। स्टाफ ने अनहोनी की आशंका से पुलिस बुलायी। मास्टर चाबी से जब कमरा खोला गया तो अंदर एक पुरूष व महिला पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने उनके पहचान पत्र से परिजनों को सूचित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है दोनों के बीच 5 साल से प्रेम संबंध था। पुरूष नाम मुकेश कुमार था वह खुर्सीपार में रहता था वहीं मृतिका का नाम लक्ष्मी देवांगन था वह गंडई में रहती थी। बुधवार को उन्होंने पहुना लाॅज में कमरा लिया था। उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया और आधार कार्ड भी दिया। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी का पति खुर्सीपार में परिवार सहित काम करने आया था तभी मुकेश और लक्ष्मी को एक-दूसरे से प्रेम हो गया।
जब इस लक्ष्मी के पति को हुई तो वह परिवार सहित गंडई वापस चला गया। जिससे मुकेश और लक्ष्मी की मुलाकात बंद हो गयी पर दोनों फोन पर बात किया करते थे। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।