BALOD | आइसोलेशन सेंटर में रीति-रिवाज से हुआ कोरोना मरीजों की शादी, मरीज ही बने बाराती

बालोद: जैन समाज द्वारा संचालित महावीर आईटीआई आइसोलेशन सेंटर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां सेंटर में मरीज ही बाराती और घराती बने। पूरे छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज के साथ शादी की गयी। अक्षय तृतीया के अवसर पर जोड़े विवाह बंधन में बंधे और उन्हें सभी का आशीर्वाद भी मिला।

आपको बता दें कि जैन समाज द्वारा संचालित इस आइसोलेशन सेंटर में हर रोज विशेष आयोजन किया जाता है। प्रतिदिन डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का सम्मान भी होता है। चिरईगोड़ी गांव के कोरोना संक्रमित लड़का-लड़की ने अपने विवाह का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद इस दम्पत्ति के लिए सारी व्यवस्थाएं की गयी और धूमधाम से उनकी शादी हुई।

मरीजों ने शादी में लगने वाली सामाग्रियों की सूची सौंपी, जिसके बाद कोरोना मरीज ही बाराती बने और मरीजों ने ही दुल्हन के घरवाले बनकर विदाई की।

खबर को शेयर करें