BIJAPUR | शिक्षक महेंद्र तर्मा की हत्या से माओवादियों ने किया इंकार, पर्चा में कहा- शिक्षक नहीं हैं हमारे दुश्मन

बीजापुर: जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में 3 नवम्बर बुधवार को कोडोली पोटाकेबिन के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा आश्रम अधीक्षक महेंद्र तर्मा को कार से उतार कट्टे से गोली मार कर हत्या कर दिया था, जिसे माओवादी घटना माना जा रहा था । किंतु घटना के 4 दिन बाद माओवादियों ने पर्चा जारी कर इस हत्या से इंकार करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है ।


नेलसनार में पोटाकेबिन अधीक्षक की हत्या मामले को लेकर माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि अधीक्षक महेंद्र तर्मा की हत्या माओवादियों ने नही की है, इसके बावजूद उसे नक्सली हत्या बता कर झूठा प्रचार किया जा रहा है । वहीं माओवादियों ने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी शिक्षकों को निशाना नही बनाती है, गल्ती करने पर तीन बार चेतावनी दिया जाता है । इस घटना के सम्बंध में माओवादियों ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच करते हुए मिरतुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही किया जाए ।

खबर को शेयर करें