BOLLYWOOD | आलिया भट्ट आलिया के लिए शादी का लहंगा तैयार कर रहे हैं मनीष मल्होत्रा, जानिए किन अभिनेत्रियों के ब्राइडल ड्रेस तैयार कर चुके हैं ये नामचीन डिजाइनर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। बॉयफ्रेंड रणबीर संग एक्ट्रेस की शादी लेकर लगातार तरह- तरह की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन्स 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी के लिए तैयारियां जोर- शोर से जारी हैं। इसी बीच यह कह भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने शादी समारोह में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेसेस पहनने वाली हैं। आलिया इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जो अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस पहन रही हों। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस और सेलेब्रिटी मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों और सेलेब्रिटीज के बारे में-

भावना पांडे

भावना पांडे

अपने करियर की शुरुआत 500 रुपये महीने के वेतन से करने वाले मनीष मल्होत्रा आज लगभग हर सेलेब्रिटी की पसंद बन चुके हैं। बतौर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहनने वाली पहली सेलिब्रिटी अभिनेत्री अनन्या पांडे की मां और एक्टर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे थीं। विज्ञापन

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी अपनी शादी के दिन मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी। अभिनेत्री द्वारा पहना गए मनीष मल्होत्रा के इस आकर्षक लहंगे की कीमत 4.50 लाख रुपये थी।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने बचपन के दोस्त और बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ 29 सितंबर 2003 को शादी की। अभिनेत्री ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था जिस पर हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की हुई थी। उनके इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ गुपचुप तरीके से शादी की थी। अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लाल रंग का एक खूबसूरत सिंगल शोल्डर गाउन पहना था।

करीना कपूर

करीना कपूर

फिल्म इंडस्ट्री में बेबो के नाम से मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान संग शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी के बाद आयोजित हुई रिसेप्शन पार्टी के लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया लहंगा चुना था, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये थी।

खबर को शेयर करें