MAHASAMUND | जमीन विवाद के चलते परिवार में हुआ खूनी संघर्ष; महिला और उसके दो बच्चों की हुई हत्या

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज तड़के जमीन विवाद के चलते परिवार में ही खूनी संघर्ष हो गया है। इस हमले में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गयी है, जबकि महिला का पति, उसकी सास और दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकरी के मुताबिक घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने परिवार के ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पारिवारिक जमीन विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मामला पारिवारिक जमीन विवाद का है। घटना में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। मृतकों और घायलों के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने घटना के आरोप में परस गायकवाड़ और ब्रिज सेन गायकवाड़ को हिरासत में लिया है।

हत्या के मामले में तीन माह पहले ही जेल से छूटा है एक आरोपी

ग्रामीणों के अनुसार, हमलावर आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं। पुलिस पूछताछ में भी पता चला है कि जमीन बंटवारे के बाद दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं था। पुलिस हिरासत में लिया गया एक आरोपी आरोपी फरसराम तीन महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया था। फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

खबर को शेयर करें