मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का रिजल्ट (MPPSC exam result) घोषित, दीपिका टॉपर, महिलाओं ने बाजी मारी, लिस्ट यहां देखें

भोपाल : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC exam result) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की चयन सूची जारी कर दी है. यह परीक्षा 457 पदों के लिए आयोजित की गई थी. चयनित उम्मीदवारों की सूची 87/13 के फार्मूले के आधार पर तैयार की गई है. नतीजों में महिलाओं का दबदबा रहा. इसमें दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है.

मुख्य परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थी, जबकि साक्षात्कार प्रक्रिया 8 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. आयोग ने कुल 394 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की है.

चयनित उम्मीदवारों को अब नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें अपने संबंधित पदों पर नियुक्त किया जाएगा. आयोग ने उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों में शुभकामनाएं दी हैं.

दीपिका बनीं टॉपर, महिलाओं ने बाजी मारी

MPPSC 2022 के नतीजों में महिलाओं का दबदबा रहा. इसमें दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है. इसके साथ ही 24 डिप्टी कलेक्टर के पदों में से 11 पद महिलाओं के हिस्से में गए हैं, वहीं उनके लिए 8 पद ही आरक्षित थे. 87-13 फीसदी फार्मूले के तहत अभी 87 फीसदी का ही अंतिम रिजल्ट जारी हुआ है और 405 पदों पर भर्ती की गई है. डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी दोनों में ही महिलाएं टॉपर हैं.

दीपिका के बाद आदित्य तिवारी, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, धर्म मिश्रा, शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव, प्रत्युष श्रीवास्तव, प्रियांशी जैन, आयशा अंसारी, संस्कार बावरिया, रोहित लोधी, अनिल कछावरे, रोहित राणावात, वैशाली सोलंकी, गैलेक्सी नागपुरे, निशांत भूरिया, ममता चौहान, श्रुति भायडिया, संदीप परास्ते, कमल मंडलोई और सागर जैन हैं. इस परीक्षा में महिलाओं के लिए 8 ही पद थे लेकिन 11 पर महिलाएं चयनित हुई हैं.

खबर को शेयर करें