M.P. NEWS | 2 विधायकों के पाला बदलने के बाद BJP में हड़कंप, पूर्व सीएम के घर बुलाई गई आपात बैठक

भोपाल:

मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में फेल होने के और दो विधायकों के पाला बदलने के बाद बीजेपी हरकत में आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के घर आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में फ्लोर मैनेजमेंट फेल होने को लेकर समीक्षा किये जाने की ख़बर है।

बैठक में 20 से ज्यादा विधायक शामिल हुए। शिवराज के आवास पर बुलाई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहे। बैठक में नाकाम रहने के कारणों पर मंथन किया गया।

इस दौरान दो विधायकों के पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर कांग्रेस को समर्थन देने पर भी गहन विचार विमर्श किया गया।

खबर को शेयर करें