मुंबई: भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म से बाॅलीवुड एक्टेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपना लुक शेयर किया है। गुजराती महिला के गेटअप में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उनके चेहरे व गर्दन पर पारंपरिक गोदना गुदा हुआ दिख रहा है। आपको बता दें कि फिल्म में वह सुंदरबेन जेठा मधारपार्या के रोल में नजर आएंगी।
इस लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा- सुंदरबेन जेठा मधारपार्या का किरदार निभाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। वह बहादुर सोशल वर्कर, जिन्होंने इंडियन आर्मी को सपोर्ट करने के लिए 299 महिलाओं का नेतृत्व किया।
इस फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त का लुक पहले ही रिविल किया जा चुका है। आपको बता दें कि भुज में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाक के बीच हुए युद्ध पर बेस्ड है। इसमें एमी वर्क, शरद केलकर का भी मुख्य किरदार है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। अभी इसके रिलीज की घोषणा नहीं की गयी है।