रायपुर: छत्तीसगढ़ में संक्रमण अब तक बेकाबू है. लगातार जारी लॉक डाउन के बाद भी कोरोना का फैलाव थम नहीं रहा है. इसी बीच विभिन्न जिलों में लॉक डाउन बढ़ाया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये राजधानी रायपुर में भी लाॅकडाउन छह मई तक बढ़ा दिया गया है. देर शाम कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस बाबत आदेश जारी किया है. इस दौरान लॉक डाउन वाले जिलों में जरूरी सेवाओं ( मेडिकल इमरजेंसी, फायर बिग्रेड के वाहन, टीकाकरण के लिए छूट, रेलवे यात्रियों को छूट) छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. होटल रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे. जोमेटो और स्विगी से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे. इसके लिए छूट दी गई है.
रायपुर में लागु लाॅकडाउन के मुख्य बिंदु
- अस्पताल, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सालय को छूट
- रात में 11 बजे से सुबह 4 बजे तक खुलेंगी कुछ थोक मंडियां
- फल, सब्ज़ी, राशन, अंडा, पोल्ट्री फार्म, मटन मछली, सुबह 6 बजे से 2 बजे तक होगी होम डिलीवरी
- पशु चिकित्सालय निर्धारित समय पर खोलने की होगी अनुमति
- शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्धारित समय अवधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमित सैनिटाइजेशन एवं भीड़भाड़ नहीं होने टोकन व्यवस्था के साथ खोलने अनुमति
- आवश्यक वस्तुओं माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति रात्रि 11:00 से सुबह 4:00 तक
- फल सब्जी अंडा पोल्ट्री मटन मछली एवं किराना सामग्री की होम डिलीवरी प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
- स्ट्रीट वेंडर्स,ठेले, मिनी ट्रक उपयुक छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेंगी डिलीवरी
- फुटकर व्यवसाइयों को दुकान खोलने की अनुमति नही है