नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lock down) के चलते सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में घर पर बैठे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है.लॉकडाउन (Lock down) के दौरान 90 का दशक लौट आया है.लोगो की भरी मांग को मानते हुए दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण करने का फैसला लिया गया है. यह प्रसारण 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा.
बता दें की गत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगो ने यह मांग की थी की रामायण (Ramayan) का प्रसारण फिर से शुरू किया जाये. लोगो का कहना है की लॉकडाउन (Lock down) के चलते बच्चे घरों पर टी वी के माध्यम से संस्कार सीखेंगे एवं रामायण (Ramayan) के बारे में जानेगे.