सूरजपुर: कल से लगातार जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी हो रहा है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, धमतरी, बलौदाबाजार, रायगढ़ के बाद अब सूरजपुर में भी लॉकडाउन होने जा रहा है। धमतरी की तर्ज पर सूरजपुर भी 10 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है।
22 सितंबर की रात 9 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो 1 अक्टूबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।