रायपुर : CHHATTISGARH ELECTION RESULTS – छत्तीसगढ़ में डाक मतपत्रों के साथ ही 8.30 बजे से ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने हर राउंड के लिए पहले से ही समय सीमा तय कर दी है। उक्त अवधि में ही राउंड पूरा करना चुनौती होगी। जानकारी के मुताबिक 9.30 बजे पहला राउंड पूरा हो जाएगा। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है।
यह अनुमान है कि वोटों की गिनती से सबसे पहला रिजल्ट रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से आएगा, जबकि सबसे अंत में रायपुर ग्रामीण विधानसभा का विधायक तय होगा।
आपको बता दें कि रायपुर उत्तर विधानसभा में इस बार कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के अलावा मुख्य प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के बागी अजित कुकरेजा भी शामिल हैं और एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार उनकी स्तिथि काफी मजबूत है।