VIRAL VIDEO | छोटी सी बच्ची ने मीराबाई चानू के वेटलिफ्टिंग की नकल की, 4 लाख से ज्यादा बार देखा का वीडियो, आप भी नजर डालिए

नई दिल्ली: मीराबाई चानू शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत की पहली पदक विजेता बनीं। वह कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं।

शनिवार की बड़ी जीत के बाद से मणिपुर की इस खिलाड़ी के लिए प्रशंसा, पुरस्कार और सम्मान की बरसात हो रही है। मीराबाई चानू को उनकी ओलंपिक जीत पर बधाई देने और उन्हें प्रेरणा देने वाले हजारों ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। लेकिन, इनमें एक बच्ची का ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसने खुद वेटलिफ्टिंग कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए मीराबाई चानू ने बच्ची की तारीफ की। साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा, बहुत सुंदर। बस इसे प्यार करो. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वेटलिफ्टर ने टोक्यो में पदक जीतने के बाद अपने शुभचिंतकों और समर्थकों के लिए एक संदेश भी लिखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अपने देश के लिए टोक्यो 2020 में रजत पदक जीतकर वास्तव में खुश हूं।“

“यह वास्तव में मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं इस पदक को अपने देश को समर्पित करना चाहती हूं और इस यात्रा के दौरान मेरे साथ रहने वाले सभी भारतीयों की एक अरब प्रार्थनाओं को धन्यवाद देना चाहती हूं।“

खबर को शेयर करें