CORONA DEATH | कोरोना संक्रमण बीजेपी नेत्री और पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन, एम्स रायपुर में चल रहा था इलाज

राजनांदगांव: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर शोभा सोनी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सर्दी-बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद उन्हें पहले सोमनी के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था।

अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शोभा सोनी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि उनके संपर्क में आए लोग अपना टेस्ट करा लें । 14 दिन पहले पाॅजीटिव आने के बाद कोविड सेंटर में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन 26 अगस्त को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। सांस लेने में दिक्कत और सर्दी बढ़ने के बाद उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

खबर को शेयर करें