रायपुर: विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था कि अचानक विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ऐसी सलाह दे डाली, जिस पर सदन में जमकर ठहाके गूंज उठे। दरअसल कुलदीप जुनेता जीएसटी के छापां और करों के निर्धारण करने और वसूली को लेकर सवाल किया था। उस पर मंत्री सिंहदेव ने जवाब देना शुरू किया।
सिंहदेव का जवाब लंबा हो गया तो कुलदीप जुनेजा ने कहा- इतना लंबा जवाब तो मैं खुद ही भूल जाउंगा कि मैंने सवाल क्या किया था। जिसके बाद चरणदास महंत ने कहा- आप जाकर मंत्री जी से कक्ष में मिलकर जवाब को समझ लीजिएगा। पर आप 12 बजे के बाद जाना। उनके इतना कहते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा।