दुर्ग: नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार वह निगम दफतर आने के साथ-साथ एमआईसी सदस्यों, पार्षदों और कमिश्नर के संपर्क में थे। मिली जानकारी के अनुसार उनकी रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है, वहीं आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
यही नहीं वह लगातार आम जनता और पार्टी के लोगों से भी मिल रहे थे। सबसे बड़ी बात यह है कि विकास निरीक्षण के कार्यों में उनके साथ विधायक अरूण वोरा भी थे। धीरज बाकलीवाल की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद 15-20 नि से जो भी संपर्क में आए होंगे, उन्हें होम क्वारेंटाइन में जाना पड़ सकता है। फिलहाल महापौर ने खुद केा क्वारेंटाइन कर लिया है और लोगों से अपील की है कि जो भी उनसे संपर्क में आए हो वो डाॅक्टर की सलाह से अपना परीक्षण कराएं।
बताते चलें कि विधायक देवेन्द्र यादव भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं और राज्य मंे भी कई नेता, विधायक और उनके रिश्तेदारों को कोरोना हो चुका है।