कोरबा: हसदेव अभ्यारण क्षेत्र के 4 कोल ब्लॉक के नीलामी पर रोक लगाने को लेकर लंबे दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद कोल इंडिया ने ब्लॉक की नीलामी को हटाने का निर्णय लिया है। लगातार विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के बाद यह निर्णय श्रमिक हित में आया है। इस निर्णय के बाद श्रमिक संगठनों में खुशियों का लहर बना हुआ है।
इसके लिए कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 41 कोल ब्लॉक जिनमें से 9 कुल ब्लॉक छत्तीसगढ़ के भी शामिल है। इसको लेकर निर्यात की मंशा से बाहरी कंपनियों उद्योगों को बचाने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है। इस निर्णय के खिलाफ देशभर में श्रमिक संगठनों के द्वारा 2 से 4 जुलाई तक 72 घंटे की सफल हड़ताल की है ।जिसका मेरे और पार्टी द्वारा संगठन का पूर्ण समर्थन किया गया है।